
कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव में डेढ़ हजार निवेशकों का समागम
कटनी [महामीडिया] माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 का कटनी के अरिंदम होटल में आज शनिवार को औद्योगिक मंथन चल रहा है। मंच पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव , प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, खनिज विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी समेत अन्य अधिकारी एवं बड़े औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधि मौजूद है।मुख्यमंत्री यादव विषय-विशेषज्ञों और निवेशकों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। कॉन्क्लेव में देशभर से कोल इंडिया लिमिटेड,अडाणी ग्रुप, एचसीएल समेत माइनिंग क्षेत्र के 1500 से ज्यादा निवेशक, नीति निर्माता शामिल हैं। कटनी जिले से ही 300 से ज्यादा उद्योगपति शामिल हैं। कॉन्क्लेव में मिनरल एवं माईनिंग से संबंधित विभिन्न सत्रों के दौरान बड़े पैमाने पर चर्चा हो रही है।