अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह पर शोभायात्रा निकली

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह पर शोभायात्रा निकली

भोपाल [महामीडिया] अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को दो वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर देशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। 22 जनवरी को श्रीरामजन्मभूमि पर भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।आज एक वर्ष पूर्ण हो गया। रामलला की प्रतिष्ठा के अवसर पर रामरक्षा स्तोत्र के पाठ संग महोत्सव का शुभारम्भ हो चुका है। इस मौके पर धर्मध्वजा संग दिव्य शोभायात्रा निकाली गयी है। मण्डल पूजन किया गया।अयोध्या के विद्वान पंडितों ने रामरक्षा स्तोत्र का पाठ किया। इस आयोजन के माध्यम से अयोध्या में स्थापित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों और सनातन संस्कृति के प्रति जन-आस्था को और अधिक सशक्त किया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें