अविमुक्तेश्वरानंद के दो आश्रम संचालकों को नोटिस

अविमुक्तेश्वरानंद के दो आश्रम संचालकों को नोटिस

भोपाल [महामीडिया] प्रयागराज में अविमुक्तेश्वरानंद और माघ मेला प्रशासन के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। 48 घंटे के अंदर प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद को दूसरा नोटिस भेजा है। इसमें मौनी अमावस्या के दिन बैरियर तोड़ने और जबरन भीड़ में बग्घी घुसाने को लेकर सवाल किए हैं। प्रशासन ने को 48 घंटे के अंदर दूसरा नोटिस भेजा है। शिविर के पीछे चिपकाए गए नोटिस में लिखा है कि आपको मेले से हमेशा के लिए प्रतिबंधित क्यों न कर दिया जाए।नोटिस में कहा गया कि मौनी अमावस्या के दिन आपने इमरजेंसी के लिए रिजर्व पांटून पुल पर लगा बैरियर तोड़ दिया।

सम्बंधित ख़बरें