
छह यूरोपीय देशों ने भी अमेरिका की डाक सेवाएं निलम्बित की
भोपाल [महामीडिया] भारत के बाद कई यूरोपीय देशों ने भी अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलम्बित कर दी हैं। इनमें इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया समेत कई देश शामिल हैं।सर्विस सस्पेंड होने की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ नियम हैं। ट्रम्प प्रशासन ने इसी साल 30 जुलाई को आदेश जारी किया था जिसमें 800 डॉलर (70 हजार रुपए) तक के सामान पर मिलने वाली टैरिफ छूट को खत्म कर दिया गया है। यह छूट 29 अगस्त से खत्म हो जाएगी। नए नियमों पर अब तक साफ जानकारी नहीं दी गई है इसलिए फिलहाल डाक से सामान भेजने की सेवाएं रोक दी गई हैं ।