कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित

श्रीनगर [ महामीडिया ] कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद चादर में लपेट दिया है। इस हिमपात और खराब मौसम के कारण हवाई और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और ठंड में भी काफी वृद्धि हुई है। श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खराब विजिबिलिटी और रनवे पर जमी बर्फ के कारण विमानों की आवाजाही ठप्प पड़ गई है। पहले 22 उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की गई थी लेकिन बाद में हालात को देखते हुए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी गई है वहीं जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) को भी बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सम्बंधित ख़बरें