शेयर बाजार सात सौ अंकों की भारी गिरावट पर बंद
मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार आज शुक्रवार को बढ़त में खुलने के बाद बड़ी गिरावट में बंद हुए। वैश्विक तनाव के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। रुपये में गिरावट और विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव डाला। वहीं बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 82,335 अंक पर खुला। खुलने के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 769.67 अंक की गिरावट लेकर 81,537.70 पर बंद हुआ।इसी तरह निफ्टी-50 25,344.60 पर खुला और अंत में 241.25 अंक की गिरावट के साथ 25,048 पर बंद हुआ।