बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को खुलेंगे
भोपाल [महामीडिया] उत्तराखंड के चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट इस बार पिछले साल के मुकाबले 11 दिन पहले खुलेंगे। तय हुआ है कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। बद्रीनाथ धाम का कपाट 23 अप्रैल 2026 को 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा। बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को को समर्पित है। इसे धरती का वैकुंठ कहा जाता है। बद्रीनाथ धाम नर-नारायण पर्वत के बीच अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है । इस साल चारधाम यात्रा का शुभारंभ 19 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। पिछले साल यह यात्रा 30 अप्रैल से हुई थी ऐसे में इस साल चारधाम यात्रा पिछले साल की तुलना में 11 दिन पहले शुरू होगी।