प्रशासन से टकराव के मूड में हैं अविमुक्तेश्वरानंद जी
भोपाल [महामीडिया] प्रयागराज के माघ मेले में अव्यवस्था फैलाने और प्रशासन की बात ना मानने वाले तथाकथित शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी अभी भी सनातनी धर्म को बदनाम करने पर अड़े हुए हैं। मेले में आज भी वह प्रशासन के अधिकारियों से टकराव के मूड में रहे। विपक्षी पार्टियां विशेष कर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के इशारों पर अविमुक्तेश्वरानंद जी हठधर्मिता अपनाते हुए मौनी अमावस्या से मेला स्थल पर धरना जमाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर देशव्यापी फजीहत के बावजूद अभी भी वह इस बात पर अड़े हुए हैं कि प्रशासन उनसे माफी मांग ले। उधर प्रशासन ने अभी तक उनके विरुद्ध कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की है।
अविमुक्तेश्वरानंद जी के कारण अभी भी मेले में लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज अविमुक्तेश्वरानंद जी ने कहा जब तक प्रशासन माफी नहीं मांगता तब तक मैं बसंत पंचमी का स्नान नहीं करूंगा। मौके पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हैं। वह मौनी अमावस्या से ही धरने पर हैं वह अपने त्रिवेणी मार्ग पर बद्रीकश्रम हिमालय शिविर के सामने फुटपाथ पर पालकी में बैठे हुए हैं। मेला प्रशासन उनको लगातार दो नोटिस जारी कर चुका है । दूसरे जारी नोटिस में मेला प्रशासन ने अविमुक्तेश्वरानंद जी को स्थाई रूप से मेला में प्रवेश रोकने की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही शिविर के लिए आवंटित भूमि का आवंटन निरस्त करने की भी बात कही जा रही है।