अमेरिका ने दक्षिण कोरिया पर टैरिफ बढ़ाकर पच्चीस प्रतिशत किया
मुंबई [महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने आक्रामक टैरिफ अटैक से दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से होने वाले आयात पर टैरिफ 15% से बढ़ाकर 25% करने की घोषणा की है । यह निर्णय ऐसे समय पर आया है जब दोनों देशों के बीच पिछले साल ही एक ‘ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील’ पर सहमति बनी थी। ट्रंप ने सीधे तौर पर दक्षिण कोरिया की संसद को निशाने पर लिया उन्होंने कहाँ कि कोरियाई संसद ने अब तक उस ट्रेड डील को लागू नहीं किया है जिस पर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच सहमति बनी थी। इसी वजह से अमेरिका अब ऑटोमोबाइल, लकड़ी, फार्मा और अन्य सभी ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ पर 25% शुल्क लगाएगा।