शेयर बाजार तीन सौ से अधिक अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार में आज 27 जनवरी को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 319 अंक की तेजी के साथ 81,857 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी 126 अंक उछलकर 25,175 के स्तर पर क्लोज हुआ। शेयर बाजार मंगलवार (27 जनवरी) को उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए। भारत और ईयू के बीच व्यापर समझौते की घोषणा से बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। इसके अलावा प्राइवेट और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला। निफ्टी भी 25,063 अंक पर सपाट खुला लेकिन खुलते ही इसमें गिरावट देखी गई। हालांकि कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव रहा। अंत में 126.75 अंक की मजबूती लेकर 25,175.40 पर बंद हुआ।