नवीनतम
आज सोने की कीमतों में पांच हजार की वृद्धि
भोपाल [महामीडिया] सोने-चांदी के दाम आज अब तक के अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गए हैं। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 4,717 रुपए बढ़कर 1,59,027 रुपए पहुंच गया है। इससे पहले यह 1,54,310 रुपए/10g पर था।वहीं एक किलो चांदी की कीमत 24,802 रुपए बढ़कर 3,42,507 रुपए पर आ गई है। इससे पहले इसकी कीमत 3,17,705 रुपए किलो थी। इस साल अब तक सिर्फ 27 दिनों में ही ये 1.12 लाख रुपए महंगी हो चुकी है।