देशभर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए नियमों का विरोध
भोपाल [महामीडिया] विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत भेदभाव रोकने के लिए जो नए नियम जारी किए हैं। इन नियमों के चलते देशभर में शिक्षकों, छात्रों के साथ ही आम आदमी के बीच ही रोष बढ़ता दिख रहा है।छात्रों का कहना है कि ये नियम उन्हें शक की नजर से देखते हैं और उनके साथ भेदभाव कर सकते हैं इसी वजह से कई राज्यों में प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं।सरकार का यह भी कहना है कि नियमों के तहत जांच की पूरी प्रक्रिया होगी ताकि बिना सबूत किसी के विरुद्ध कार्रवाई न हो ।समर्थकों का मानना है कि अगर नियमों को सही तरीके से लागू किया गया तो इससे कैंपस में भरोसा बढ़ेगा, भेदभाव कम होगा और सभी छात्रों को सुरक्षित व समान अवसर मिल सकेंगे।