ब्रह्मचारी गिरीश जी का दो दिवसीय जन्मोत्सव आज से

ब्रह्मचारी गिरीश जी का दो दिवसीय जन्मोत्सव आज से

भोपाल [महामीडिया] महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी के जन्मोत्सव के अवसर पर भोपाल में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 25 अगस्त को जन्म  जन्म दिवस के अवसर पर देश के विख्यात अनेक साधु संत ब्रह्मचारी गिरीश जी को आशीर्वाद देंगे तो वहीं आज 24 अगस्त को "भारत को एक आदर्श भारत कैसे बनाएं" विषय पर एक राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार होगा जिसमें अनेक विभूतियां अपने-अपने विचार और सुझाव रखेंगी।

राजधानी के "महर्षि उत्सव भवन" में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आरंभ आज  24 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे होगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहितअखिल भारतीय संत समिति के सचिव पूज्य स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता एवं केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी, अखिल भारतीय आयुर्वेदिक कांग्रेस के अध्यक्ष वैद्य  देवेंद्र त्रिगुणा, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ,सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार, मध्य प्रदेश राज्य डेंटल परिषद के अध्यक्ष डॉ चंद्रेश शुक्ला माइंडलॉजिक ग्रुप ऑफ कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश अलगोवन, वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अधिकारी  आजात शत्रु श्रीवास्तव एवं विद्या भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कन्हारे, राष्ट्रीय गौ वंश आयोग के पूर्व सदस्य सुनील मानसिंह सहित ओजस फाउंडेशन के अध्यक्ष वैद्य मधुसूदन देशपांडे अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे। महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी सेमिनार में विषय के अंतर्गत अपना वक्तव्य देकर परिचर्चा की शुरुआत करेंगे।

इस जन्मोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय दिवस अर्थात कल 25 अगस्त को देश के प्रमुख साधु संत वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरी जी के जन्मोत्सव अवसर पर अपना आशीर्वाद प्रदान करने के लिए उपस्थित रहेंगे। इन संतों में अखिल भारतीय संत समिति के सचिव स्वामी जितेंद्रानंद  सरस्वती जी महाराज ,अयोध्या के वरिष्ठ पीठाधीश्वर स्वामी रामविलास वेदांती जी महाराज, अखिल भारतीय संत समिति भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अनिलआनंद, अयोध्या के श्री हनुमागढ़ी नाका के स्वामी रामदास जी महाराज, प्रयागराज त्रिवेदी संगम के स्वामी अभिरामाचार्य  जी महाराज, झांसी के श्री शक्ति हनुमान मंदिर के महंत स्वामी अर्पित दास जी महाराज सहित हिमालय में "ग्लेशियर बाबा" के नाम से सुप्रसिद्ध संत बाल योगी चैतन्य जी महाराज शामिल हैं।

कल 25 अगस्त को संध्या काल में भारतीय शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है। जिसमे बांसुरी वादक पंडित पारसनाथ, सुप्रसिद्ध शहनाई वादक अश्विनी शंकर ,सुप्रसिद्ध सरोद वादक  स्मित तिवारी, सुप्रसिद्ध तबला वादक अनूप घोष, सुप्रसिद्ध तबला वादक शांतनु नरेंद्र, सुप्रसिद्ध कीबोर्ड प्लेयर अनिलधुमाल सहित इंस्ट्रूमेंट प्लेयर सिद्धेश नरेंद्र मिलजुलकर संगीत में भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देंगे।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम भोपाल के छान वार्ड स्थिति गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती आश्रम के "महर्षि उत्सव भवन" में संपन्न हो रहा है। इस संपूर्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट ,यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों पर भी किया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें