महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी से मिले ब्रह्मचारी गिरीश जी

महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी से मिले ब्रह्मचारी गिरीश जी

भोपाल [ महामीडिया] महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी जी महाराज से भेंट कर उन्हें प्रयागराज के संगम तट पर स्थित महर्षि आश्रम में सादर आमंत्रित किया है।  ब्रह्मचारी गिरीश जी ने महामंडलेश्वर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उनसे निवेदन किया है कि वह प्रयागराज कुंभ मेले में संगम तट पर स्थित महर्षि आश्रम में अवश्य पधारें। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज कुंभ मेले में महर्षि आश्रम, संगमतट पर श्रद्धालुओं के लिए रुकने और ठहरने सहित अन्य व्वस्थायें की जा रही है ।   

परंपरा के अनुसार प्रत्येक कुंभ मेले में महर्षि महेश योगी का आश्रम श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र रहता है। प्रयागराज के विशाल आश्रम में कुंभ मेले के दौरान प्रत्येक दिन योग, ध्यान, वैदिक ज्ञान के साथ-साथ धार्मिक प्रवचनों के भी कार्यक्रम होते हैं।

सम्बंधित ख़बरें