19 संवेदनशील देशों के ग्रीन कार्ड की जाँच शुरू

19 संवेदनशील देशों के ग्रीन कार्ड की जाँच शुरू

भोपाल [महामीडिया] ट्रम्प प्रशासन ने अ​धिक जो​खिम वाले देशों से आए उन सभी प्रवासियों के ग्रीन कार्ड की तत्काल दोबाना समीक्षा का आदेश दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने निर्देश दिया है कि 19 हाई रिस्क देशों से आने वाले सभी प्रवासियों के ग्रीन कार्ड की “पूर्ण और सख्त जांच” की जाए। यह निर्देश 27 नवंबर 2025 से लंबित और नए दाखिल सभी आवेदनों पर लागू होगा। अमेरिका अब अफगानिस्तान, म्यांमार, बुरुंडी, चाड, कांगो, क्यूबा, इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लाओस, लीबिया, सिएरा लियोन, सोमालिया, सूडान, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला और यमन से आने वाले ग्रीन कार्ड आवेदकों पर “नेगेटिव, कंट्री-स्पेसिफिक फैक्टर्स” को ध्यान में रखकर फैसला लेगा। यह वही देश हैं जिन्हें ट्रंप ने जून 2025 से प्रतिबंधित सूची में रखा था।

सम्बंधित ख़बरें