नवीनतम
म.प्र. के विधायकों और मंत्रियों के वेतन वृद्धि की तैयारी
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.सरकार विधायकों के वेतन और भत्तों में 45 प्रतिशत वेतन वृद्धि करने की योजना बना रही है। इस प्रस्ताव को विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति ने सिफारिश की है जिसके तहत विधायकों का वेतन अब 1.60 लाख रुपए प्रति माह हो जाएगा। इसके अलावा पूर्व विधायकों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है जो वर्तमान में 35 हजार रुपए है और जिसे बढ़ाकर 70 हजार रुपए किया जाएगा। इसके साथ ही मंत्रियों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री को दो लाख से बढ़ाकर 2.60 लाख, मंत्रियों का 1.70 लाख से बढ़ाकर 2.20 लाख, राज्यमंत्री का 1.50 लाख से दो लाख, विधानसभा अध्यक्ष का 1.85 से बढ़ाकर 2.20 लाख, उपाध्यक्ष का 1.70 से बढ़ाकर दो लाख, नेता प्रतिपक्ष का 1.70 से बढ़ाकर 2.20 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन-भत्ता किया जा सकता है। इसमें वेतन, सत्कार, निर्वाचन क्षेत्र के साथ दैनिक भत्ता भी शामिल है।