नवीनतम
उत्तराखंड अर्धकुंभ 2027 की तिथियाँ घोषित
नैनिताल [महामीडिया] हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्धकुंभ की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। हरिद्वार में होने वाला अर्धकुंभ का भव्य आयोजन 14 जनवरी से शुरू होगा और 20 अप्रैल को सम्पन्न होगा। 97 दिनों तक चलने वाले इस कुंभ में 10 प्रमुख स्नान शामिल रहेंगे । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बताया की कुंभ मेले का पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी को होगा। दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या छह फरवरी को होगा। बसंत पंचमी 11 फरवरी, माघ पूर्णिमा 20 फरवरी और महाशिवरात्रि का अमृत स्नान छह मार्च को होगा। फागुन का अमावस्या अमृत स्नान आठ मार्च को होगा। संक्रांति अमृत स्नान 14 अप्रैल को श्री रामनवमी का 15 अप्रैल को और चैत्र पूर्णिमा का 20 अप्रैल को स्नान सम्पन्न होगा।