प्रयागराज महाकुंभ में दस देशों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा
प्रयागराज [ महामीडिया] प्रयागराज महाकुंभ का गुरुवार को चौथा दिन है। पिछले तीन दिन में देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। हर रोज एक करोड़ लोग यहां पहुंच रहे हैं।आज 16 जनवरी से 24 फरवरी तक संस्कृति का महाकुंभ होगा। आज गंगा पंडाल में बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे। यमुना, सरस्वती पंडाल में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे।मेला देखने के लिए 10 देशों सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका,मलेशिया, मॉरिशस, श्रीलंका, फिजी, फिनलैंड, गुयाना, त्रिनिदाद-टोबैगो और यूएई से 21 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा है। रात में 10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य संगम में डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। यहां इनका चंदन लगाकर स्वागत किया गया।