नवीनतम
इंदौर में दूषित पानी से आठ लोगों की मौत का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
इंदौर [महामीडिया] इंदौर इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से आठ लोगों की मौत के मामले में आज म.प्र. हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दो जनहित याचिकाएं लगाई गई हैं। इस मामले में आज ही सुनवाई होगी। इनमें से कई की हालत गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है। रहवासियों ने इलाके में गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत की थी लेकिन इसको लेकर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसकी वजह से यहां दूषित पानी सप्लाई होता रहा और आठ लोगों की मौत हो गई ।शहर में गंदा पानी पीने मौतों के मामले में एक्शन हुआ है। मुख्यंमत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जोन क्रमांक 4 के जोनल अधिकारी, सहायक यंत्री को निलंबित किया गया है। जबकि उपयंत्री को तत्काल प्रभाव से सेवा से पृथक किया गया है। वहीं इस मामले में जांच के लिए समिति गठित की गई है। यही नहीं घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।