शेयर बाजार बढ़त पर बंद

शेयर बाजार बढ़त पर बंद

मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार आज बुधवार को साल 2025 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए।किंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को ऊपर की तरफ पुश मिला जबकि आईटी शेयरों में बिकवाली ने तेजी पर नेगेटिव असर डाला।तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 84,793.58 पर खुला। खुलने के बाद अंत में 545.52 अंक  चढ़कर 85,220.60 पर बंद हुआ।इसी तरह  निफ्टी-50 बढ़त के साथ 25,971.05 पर खुला। अंत में 190.75 अंक  की तेजी लेकर 26,129.60 पर बंद हुआ।

 

सम्बंधित ख़बरें