नवीनतम
उज्जैन में श्रद्धालुओं की लंबी -लंबी कतारें
उज्जैन [महामीडिया] नया साल दस्तक देने को है लेकिन उससे पहले ही उज्जैन की फिजा पूरी तरह महाकाल के रंग में रंग चुकी है। हालात ये हैं कि धर्मनगरी का हर रास्ता आज बाबा के दरबार की ओर ही मुड़ रहा है। सुबह की सर्द हवाओं से लेकर देर रात की खामोशी तक सिर्फ 'जय महाकाल' की गूंज है। नए साल का आगाज महादेव के आशीर्वाद के साथ करने की ऐसी होड़ मची है कि शहर का कोना-कोना इस वक्त 'हाउसफुल' नजर आ रहा है। आलम यह है कि प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के पट सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक लगातार खुले रहते हैं लेकिन इन 19 घंटों के नो-ब्रेक दर्शन के बावजूद भक्तों की लंबी कतारें कम होने का नाम नहीं ले रही। हैं साल 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत के लिए उत्तर प्रदेश की काशी, मथुरा, अयोध्या से लेकर मध्य प्रदेश के उज्जैन तक हर तरफ भारी सैलाब उमड़ पड़ा है।भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किए हैं।