असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के पुनर्सत्यापन की मांग

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के पुनर्सत्यापन की मांग

मुंबई [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिट याचिका में नागरिकता के तहत असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मसौदे और पूरक के पूर्ण, व्यापक और समयबद्ध पुनर्सत्यापन की मांग की गई है।जस्टिस पमिदिघंतम श्री नरसिम्हा और जस्टिस अतुल एस. चंदुरकर की खंडपीठ ने याचिका पर नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता रिटायर आईएएस अधिकारी हितेश देव सरमा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह याचिका व्यक्तिगत रूप से और असम के मूल निवासियों के एक बड़े वर्ग की ओर से दायर की है।

सम्बंधित ख़बरें