मोक्षदायिनी शिप्रा और नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं ने पर्व स्नान किया

मोक्षदायिनी शिप्रा और नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं ने पर्व स्नान किया

भोपाल [महामीडिया] आज शनिचरी अमावस्या का पर्व मनाया जा रहा है। शनिचरी अमावस्या पर भक्तों की बड़ी संख्या मोक्षदायिनी शिप्रा और नर्मदा नदी में स्नान के लिए पहुंची है। यही कारण है कि धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित शिप्रा तट पर भक्तों की भारी संख्या नजर आ रही है। ओमकारेश्वर और नर्मदा नदी के घाटों पर भी बड़ी संख्या में भक्त स्नान और पूजन के लिए पहुंचे हैं।  शनिचरी अमावस्या पर स्नान के साथ ही दान पुण्य का खासा महत्व है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में भक्त शिप्रा और नर्मदा नदी के किनारे दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे हैं। साथ ही यहां स्नान करने वाले ही श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या नजर आ रही है। उज्जैन में शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर लोग रात 12 बजे के बाद से ही पहुंचने लगे थे। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने शनि देव और नवग्रह का पूजन किया। शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । नर्मदापुरम में शनिचरी पोला अमावस्या के अवसर पर सैकड़ों लोगों ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालु सेठानी घाट समेत अन्य घाटों पर पहुंचना शुरू हो गए थे।

सम्बंधित ख़बरें