राजस्थान के आठ जिलों में बाढ़

राजस्थान के आठ जिलों में बाढ़

भोपाल [महामीडिया] राजस्थान में बीते 3 तीन से तेज बारिश हो रही है। कई शहरों, गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हैं। जयपुर, अलवर, दौसा समेत 8 जिलों में मंगलवार को स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।चूरू, नागौर और जालोर की कई कॉलोनियों में दो से तीन फीट पानी भर गया है। उदयपुर में घर-दुकानें डूब गई हैं। जिनमें कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं कोटा में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थितिगत कर दी गई हैं।  वर्षा जनित हादसों में अब तक प्रदेश में 90 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं। सवाई माधोपुर में जबरदस्त बारिश के चलते बनास ,चंबल , गलवा ,मोरल , गम्भीरा एंव निगोह नदियां अभी भी उफान पर चल रही हैं। बांधों के ओवर फ्लो होने से से  निचले इलाके में बसे दर्जनों गांव  बाढ़ की चपेट में है । यहां एक दर्जन से अधिक गांव के चारों ओर पानी भर गया है। जिसके चलते यहां से लोगों को शिफ्ट किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सीकर जिले के नीमकाथाना में 54 मिमी दर्ज की गई। सीकर में भी बारिश के चलते जबरदस्त जल भराव देखने को मिल रह है। रींगस और पलसाना में 31-31 मिमी, जबकि श्रीमाधोपुर में 32 मिमी बारिश हुई। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में 25 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।  

सम्बंधित ख़बरें