गणेश प्रतिमा विसर्जन के मुहूर्त

गणेश प्रतिमा विसर्जन के मुहूर्त

भोपाल [महामीडिया] आज  गणेश उत्सव का आखिरी दिन है। गणपति प्रतिमा के विसर्जन के लिए दिनभर में मुहूर्त हैं। इनमें आप अपनी सुविधा के मुताबिक प्रतिमा का विसर्जन कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये काम सूर्यास्त से पहले ही कर लें। ग्रंथों के हिसाब से सूरज डूबने के बाद मूर्तियों का विसर्जन नहीं करना चाहिए।  घर में ही किसी नए बड़े बर्तन में पानी भरकर उसी में गणेश जी की प्रतिमा को विसर्जित करना चाहिए। सुबह का शुभ मुहूर्त 7:36 से 9:10 बजे तक है. दोपहर का मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से शाम 5 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।  शाम का मुहूर्त 6 बजकर 37 मिनट से रात 8 बजकर 02 मिनट तक और रात का मुहूर्त 9 बजकर 28 मिनट बजे से अर्धरात्रि 1 बजकर 45 मिनट तक रहेगा ।  

सम्बंधित ख़बरें