
ट्रंप के आलीशान होटल में होगा 2026 का G-20 शिखर सम्मेलन
मुंबई [महामीडिया] अगले साल का जी-20 शिखर सम्मेलन अमेरिका में होने वाला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि यह सम्मेलन मियामी के पास स्थित उनके डोराल गोल्फ क्लब में आयोजित किया जाएगा। इस साल का जी-20 सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया है। ट्रंप इस बार के जी-20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे। वहीं अगले साल का समिट अमेरिका में ट्रंप के ही गोल्फ क्लब में हो सकता है। इस साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाली जी-20 समिट में ट्रंप की जगह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस शिरकत करेंग।