आज भोपाल की यातायात व्यवस्था में बदलाव

आज भोपाल की यातायात व्यवस्था में बदलाव

भोपाल [महामीडिया] आज भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर  मुख्य जुलूस निकाला जाएगा। शनिवार सुबह 9 बजे से छोटे-छोटे जुलूस के रूप में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, संतनगर और हताईखेड़ा डैम पर किया जाएगा। भारत टॉकीज से रात 7 बजे गणेश प्रतिमाओं और झांकियों के साथ मुख्य चल समारोह शुरू होगा। यह इतवारा, गणेश चौक मंगलवारा, गल्ला मंडी हनुमानगंज, छोटे भैया, जनकपुरी, जुमेराती, पुराना पोस्ट ऑफिस, सिंधी मार्केट, पीरगेट, मोती मस्जिद, रेतघाट, कमला पार्क से होकर कमलापति घाट पर समाप्त होगा। कुछ झांकियां पॉलिटेक्निक से डिपो चौराहा, भदभदा तिराहा होकर प्रेमपुरा घाट विसर्जन के लिए जाएंगी। चल समारोह के दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।  चल समारोह रेतघाट की ओर आने पर पॉलिटेक्निक से रेतघाट, वीआइपी रोड आने-जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। 

सम्बंधित ख़बरें