
भोपाल का बड़ा तालाब लबालब
भोपाल [महामीडिया] राजधानी और आसपास के जिलों में दो दिन से हो रही वर्षा के चलते एक बार फिर बड़ा तालाब लबालब हो गया। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल तक भर गया है। इसके बाद शनिवार सुबह 10.35 बजे महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद भदभदा डैम के गेट खोले गए। गेट खोलने से पहले साइरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। सीहोर जिले और कैचमेंट एरिया में बारिश से बड़ा तालाब का जलस्तर 1666.50 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद गेट खोलने का निर्णय लिया गया। भदभदा से छोड़ा गया पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंच रहा है, जिससे वहां भी गेट खोले जाने की संभावना है। वहीं केरवा डैम का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। कोलांस नदी के उफान पर रहने पर बड़ा तालाब में पानी जमा होता है। जब बड़ा तालाब भर जाता है, तभी भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचता है और वहां का लेवल बढ़ने पर उसके गेट भी खोले जाते हैं। पिछले साल जुलाई-अगस्त में ही सभी डैम लबालब भर गए थे, लेकिन इस बार अगस्त सूखा रहा, जिस वजह से गेट अब तक नहीं खोले जा सके थे।
राजधानी के प्रमुख डैमों की स्थिति
कोलार डैम: कुल जलस्तर क्षमता 1516.40 फीट वर्तमान में 1506.82 फीट पानी भरा।
केरवा डैम: कुल क्षमता 1673 फीट अभी 1666.60 फीट तक पानी पहुंचा।
कलियासोत डैम: कुल क्षमता 1659.02 फीट फिलहाल 1649.67 फीट तक भरा करीब 9 फीट खाली।