भोपाल में इंटिग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी पर सुनवाई कल

भोपाल में इंटिग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी पर सुनवाई कल

भोपाल [महामीडिया]भोपाल में इंटिग्रेटेड टाउनशिप पॉलिसी पर आई आपत्तियों और सुझावों पर सुनवाई एक दिन आगे बढ़ गई है। अब यह सुनवाई आज बुधवार की बजाय कल गुरुवार को शाम 4 बजे होगी। पॉलिसी पर कुल 10 आपत्तियां और सुझाव आए हैं। इनमें एक आपत्ति दिल्ली से भी आई है।

सम्बंधित ख़बरें