आईडिया की उपचारात्मक याचिका पर जल्द सुनवाई होगी

आईडिया की उपचारात्मक याचिका पर जल्द सुनवाई होगी

नई दिल्ली  [महामीडिया] कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया  के शेयर आज मंगलवार को इंट्राडे कारोबार में 6% या 17.66 रुपये तक उछल गए। चीफ जस्टिस के बकाया एजीआर से संबंधित कंपनी की याचिका मंजूर होने के चलते शेयरों में उछाल आया। वोडाफोन आइडिया ने 15 जुलाई को सरकार को भुगतान पर सुप्रीम कोर्ट के 2019 के फैसले के खिलाफ अपनी उपचारात्मक याचिका को तत्काल लिस्ट करने का आग्रह किया था। यह आश्वासन मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के समक्ष मामले में तत्काल सुनवाई के अनुरोध के बाद आया है। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने टेलीकॉम कंपनी को आश्वस्त किया है कि मामले की लिस्टिंग को लेकर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें