नवीनतम
भारत और रूस के बीच सात महत्वपूर्ण समझौते
भोपाल [ महामीडिया] रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच राजधानी दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता पूरी हो गई है। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारत-रूस के बीच हुए कई समझौतों की घोषणा की गई । यह समझौते दोनों देशों के बीच सामरिक, आर्थिक और तकनीकी साझेदारी को नई दिशा देने वाले साबित होंगे। भारत-रूस रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है। प्रेस वार्ता में भारत-रूस के बीच किसी लड़ाकू विमान या बड़े रक्षा सौदे की घोषणा नही हुई जबकि इसकी उम्मीद की जा रही थी। इसके बावजूद कई अहम घोषणाएं हुईं जिनका उद्देश्य भारत-रूस व्यापार बढ़ाना है। भारत-रूस के बीच शिप बिल्डिंग, भारतीय नाविकों को बर्फीले समुद्री इलाकों में जहाज चलाने की ट्रेनिंग, नई शिपिंग लेन पर निवेश, सिविल न्यूक्लियर ऊर्जा और महत्वपूर्ण खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) पर समझौते साइन किए गए है।
भारत और रूस के बीच हुए समझौते
-कोऑपरेशन और माइग्रेशन पर एग्रीमेंट
-अस्थायी श्रमिक गतिविधियों पर समझौता
-हेल्थकेयर और मेडिकल एजुकेशन पर समझौता
-फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड्स पर एग्रीमेंट
-पोलर शिप्स और मैरिटाइम कोऑपरेशन पर समझौता
-फर्टिलाइजर पर एग्रीमेंट