खरमास 16 दिसंबर से

खरमास 16 दिसंबर से

भोपाल [महामीडिया] इस साल धनु संक्रांति 16 दिसंबर को पड़ रही है और इसी दिन से खरमास की भी शुरुआत होगी।  इसका समापन 14 जनवरी 2026 को होगा। खरमास वह समय है जब सूर्य देव गुरु की राशि धनु में प्रवेश करते हैं। इसे धनु संक्रांति भी कहा जाता है। खरमास की शुरुआत के साथ ही अगले एक महीने के लिए सभी प्रकार के मांगलिक काम जैसे विवाह, मुंडन, और गृह प्रवेश आदि वर्जित हो जाते हैं। 

सम्बंधित ख़बरें