
विश्व में मसूर दाल का सबसे बड़ा उत्पादक बनेगा भारत
भोपाल [ महामीडिया] भारत विश्व में मसूर दाल का सबसे बड़ा उत्पादक बनने की राह पर है । फसल वर्ष 2023-24 में मसूर का उत्पादन बढ़कर करीब 16 लाख टन पहुँचने का अनुमान है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो 2023-24 में भारत का मसूर उत्पादन 2017-18 के बाद सर्वाधिक होगा। वर्ष 2017-18 में मसूर का घरेलू उत्पादन करीब 16.2 लाख टन था। मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अधिक इजाफा किया गया है। वर्ष 2020-21 में मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रुपये प्रति क्विंटल था। इसे 2024-25 (विपणन वर्ष) के लिए 26 प्रतिशत बढ़ाकर 6425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है ।