अमेरिका के व्हाइट हाउस में गूँजा भारतीय देशभक्ति गीत

अमेरिका के व्हाइट हाउस में गूँजा भारतीय देशभक्ति गीत

नईदिल्ली [ महामीडिया] अमेरिका में व्हाइट हाउस मरीन बैंड ने सोमवार को एशियाई अमेरिकियों के सामने मुहम्मद इक़बाल का मशहूर भारतीय देशभक्ति गीत “सारे जहां से अच्छा”  बजाया।  इसी के साथ इस समारोह में पानी पूरी परोसी गई।  इस दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और भारत में लोग गर्व का अनुभव कर रहे हैं।  व्हाइट हाउस ने सोमवार को एशियाई अमेरिकी, मूल हवाईयन और प्रशांत आइलैंडरहेरिटेज मंथ  मनाया। यह आयोजन व्हाइट हाउस पहल और एशियाई अमेरिकियों, मूल हवाईयन और प्रशांत आइलैंडर पर राष्ट्रपति के सलाहकार आयोग की स्थापना के 25 साल पूरे होने का प्रतीक है।  इस वार्षिक कार्यक्रम के लिए राष्ट्रपति की तरफ से भारतीय अमेरिकियों को आमंत्रित किया गया था। सोमवार को व्हाइट हाउस में मौजूद भारतीय अमेरिकियों के अनुरोध पर मरीन बैंड ने इस देशभक्ति गीत की धुन को दो बार बजाया।

सम्बंधित ख़बरें