
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम घोषित
भोपाल [ महामीडिया] एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बुधवार को घोषित टीम में फॉरवर्ड शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह ने अपनी जगह बरकरार रखी है टूर्नामेंट 29 अगस्त से सात सितंबर तक खेला जाएगा। विजेता टीम अगले साल होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
भारतीय टीम (एशिया कप 2025)
गोलकीपर : सूरज करकेरा, कृशन बी पाठक
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह
फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत सिंह
रिजर्व : नीलम संजीप सेस, सेल्वम कार्ति