
वेदांता के डीमर्जर प्लान पर सरकार ने आपति जताई
भोपाल [महामीडिया] सरकार ने वेदांता के डिमर्जर प्लान पर आपत्ति जताई है। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी ने योजना में अहम बदलाव किए और कुछ देनदारियों को छिपाने के साथ-साथ राजस्व को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। खासतौर पर SEBI ने इस कदम को गंभीर उल्लंघन बताया। SEBI का कहना है कि कंपनी ने NOC मिलने के बाद डिमर्जर योजना में बदलाव किए जो नियमों के हिसाब से बोर्ड की औपचारिक मंजूरी के बिना संभव नहीं था। NCLT ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए सरकार और SEBI की दलीलों को नोट किया और अब अगली सुनवाई की तारीख 17 सितंबर तय की है। इसका मतलब है कि डिमर्जर को लेकर कंपनी को फिलहाल और इंतजार करना होगा।