
इजराइल गाजा सिटी में सैनिक तैनात करेगा
गाजा [महामीडिया] इजराइल ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए 1.30 लाख सैनिकों को मौर्चे पर तैनात करने का फैसला किया है। इसके लिए वह 60 हजार रिजर्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुला रहा है, जिसके लिए आज से आदेश जारी होंगे। सैनिकों को ड्यूटी जॉइन करने से कम से कम 2 हफ्ते पहले नोटिस दिया जाएगा। पहली खेप में 2 सितंबर को करीब 40-50 हजार सैनिक बुलाए जाएंगे। दूसरी खेप नवंबर-दिसंबर में और तीसरी फरवरी-मार्च 2026 में बुलाई जाएगी।