रहस्यमयी अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का राज खुला

रहस्यमयी अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का राज खुला

भोपाल [महामीडिया]  इंदौर से कटनी के बीच नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई छात्रा अर्चना तिवारी का रहस्य आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस गुमशुदगी को अब तक रहस्यमयी माना जा रहा था वह दरअसल अर्चना का खुद का रचा हुआ ड्रामा निकला।लंबे समय से रहस्यमयी बनी हुई अर्चना तिवारी  की गुमशुदगी का राज अब खुल गया है।स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स कर चुकी अर्चना परिवार की पसंद से शादी नहीं करना चाहती थी। घरवालों ने कई रिश्ते दिखाए लेकिन अर्चना हर बार इंकार करती रही। इसी कारण घर में अक्सर विवाद होते थे। इसी बीच इंदौर की एक ट्रेन यात्रा में उसकी मुलाकात सारांश से हुई और दोनों की दोस्ती बढ़ी।जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले हरदा में अर्चना ने अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया। इस प्लान में कैब ड्राइवर तेजिंदर की अहम भूमिका रही। वह अक्सर अर्चना को लेकर बाहर जाया करता था और इसी दौरान ट्रेन यात्रा में भी मौजूद था। अर्चना ने भी साफ किया कि सारांश उसका सिर्फ दोस्त है और उनके बीच किसी तरह का प्रेम संबंध नहीं है। पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हो गया कि आरक्षक राम तोमर का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।अब तक जिस गुमशुदगी को रहस्यमयी माना जा रहा था वह अर्चना का खुद का रचा हुआ ड्रामा निकला। पुलिस के मुताबिक अर्चना ने यह कदम परिवार के दबाव से बचने और अपनी मर्जी से जिंदगी जीने के लिए उठाया। आज शाम तक अर्चना तिवारी को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें