नवीनतम
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस आज
भोपाल [ महामीडिया] आज 24 जनवरी को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जा रहा है। जहां तक हमारे मध्य प्रदेश का संदर्भ है अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के दिवस के दिन हमें विधि शिक्षा में सुधार एवं संवर्धन के लिए समुचित कदम उठाने के लिए प्रेरित होना चाहिए जो कि आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। आजादी के 75 साल से अधिक गुजर जाने के बावजूद मध्य प्रदेश विधि शिक्षा के क्षेत्र में न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी काफी पिछड़ा हुआ है। इसलिए हमें विधि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल प्रारंभ करना चाहिए एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप प्रदेश को आगे ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। आज जब पूरी दुनिया लीगल प्रोसेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में परचम लहरा रही है ऐसी दशा में मध्य प्रदेश को पीछे नहीं रखा जा सकता हमें समय रहते इस दिशा में सार्थक प्रयास करने होंगे एवं प्रदेश को आगे ले जाने के लिए रोड मेप तैयार करना होगा।