न्‍यायाधीश खानविलकर देश के नए लोकपाल होंगे

न्‍यायाधीश खानविलकर देश के नए लोकपाल होंगे

नई दिल्ली (महामीडिया): न्‍यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर देश के नए लोकपाल होंगे। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 6 सदस्‍यों के साथ उनकी नियुक्ति की है। न्‍यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्‍वामी, न्‍यायाधीश संजय यादव और न्‍यायाधीश रितुराज अवस्‍थी लोकपाल के न्‍यायिक सदस्‍य होंगे। लोकपाल के अन्‍य सदस्‍य सुशील चंद्र, पंकज कुमार और अजय तिर्की हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें