कर्नाटक कांग्रेस विधायक वीरेंद्र गिरफ्तार

कर्नाटक कांग्रेस विधायक वीरेंद्र गिरफ्तार

भोपाल [महामीडिया] कर्नाटक में कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शनिवार को गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। शुक्रवार को ED ने वीरेंद्र के ठिकानों पर छापा मारा था। जांच एजेंसी को छापेमारी के दौरान 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ की ज्वैलरी मिली है। साथ ही एक करोड़ की फॉरेन करेंसी भी बरामद की गई है। चार गाड़ियां भी जब्त की गई हैं। केसी वीरेंद्र कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा से विधायक हैं।  विधायक की गोवा में कसीनो कारोबार में हिस्सेदारी है वह करीब पांच कैसिनो के मालिक हैं जिसमें फेमस पप्पीज कैसीनो भी शामिल है।

सम्बंधित ख़बरें