नवीनतम
भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर कल भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित
भोपाल [महामीडिया] भोपाल गैस त्रासदी की 41वीं बरसी पर राज्य सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। 3 दिसंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं आज मंगलवार की शाम को मोमबत्ती रैली निकालकर त्रासदी में जिन लोगों की मौत हुई उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। राजधानी भोपाल में गैस त्रासदी 1984 में घटी थी और हर साल इस दिन को याद करते हुए स्थानीय अवकाश दिया जाता है। इस दिन ऑफिस, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे। यह अवकाश केवल भोपाल शहर के लिए है। जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे।