
म.प्र.में ऑटोमेशन सिस्टम परियोजना को स्वीकृति मिली
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. ने बागवानी फसलों के लिए ‘सेंसर आधारित ऑटोमेशन सिस्टम फॉर फर्टिगेशन ‘परियोजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्वीकृति दी है। इसका लाभ म.प्र. के सभी जिलों के किसानों को मिलेगा। इस नवाचार से किसान आधुनिक कृषि पद्धति को बढ़ावा देकर फसल उत्पादकता ,गुणवत्ता में सुधार कर, संचालन लागत में कमी ला पाएंगे।