नवीनतम
काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन कल
नई दिल्ली (महामीडिया): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे, जो एक महीने से भी कम समय में उनका दूसरा दौरा होगा।
एक अधिकारी ने बताया कि 17 जनवरी की शाम को यहां पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ को देखेंगे।
उन्होंने शुक्रवार को बताया कि मोदी 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखने के लिए अगले दिन कलियाबोर रवाना होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक नामक दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने और कलियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करने की उम्मीद है।