नवीनतम
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में क्लाउड आधारित सेवाओं की मांग बढ़ी
भोपाल [महामीडिया] भारतीय आईटी सर्विसेज सेक्टर इस वक्त बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। जहां नई तकनीकें और क्लाउड आधारित सेवाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं वहीं पारंपरिक मैनेज्ड सर्विसेज की रफ्तार थमती नजर आ रही है। ग्रोथ का केंद्र अब धीरे-धीरे मैनेज्ड सर्विसेज से हटकर क्लाउड और प्लेटफॉर्म आधारित सेवाओं की ओर जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह आईटी आउटसोर्सिंग में कमजोरी रही। हालांकि बीपीओ और इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट में आई बढ़त ने बाजार को कुछ हद तक संभाले रखा। कुल मिलाकर इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान क्लाउड आधारित सेवाओं का रहा।