नवीनतम
म.प्र.में बिजली की दरों को बढ़ाने की तैयारी
भोपाल [महामीडिया] बिजली कंपनियों ने प्रदेश में बिजली के दाम औसत बारह प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है। आयोग ने याचिका पर सुझाव और आपत्ति बुलाई है। बिजली कंपनी ने 6044 करोड़ का घाटा बताया है ताकि बिजली की दर को बढ़ाया जा सके। याचिका में म.प्र. पावर मैनेजमेंट कंपनी का कार्य मात्र विद्युत वितरण कंपनी के लिए बिजली खरीद कर उपलबध कराना है किंतु मैनेजमेंट कंपनी समानांतर रूप से अवैधानिक रूप से बिजली खरीदी के लिए 438 करोड़ रुपये मांग रही है । मैनेजमेंट कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं पर दो वर्ष के ब्याज कि रुप में 774 करोड़ रुपये की मांग की है इसके साथ ही स्मार्ट मीटर के लिए 197 करोड़ रुपये की मांग की है। अभी तक बिजली वितरण कंपनियों ने स्मार्ट मीटर के नाम पर राशि का भुगतान ही नहीं किया है ऐसे में यह राशि वसूल करना गलत है।