भोपाल [महामीडिया] चंद्रयान-3 की सफलता का पहला साल पूरा हो गया है और इस उपलक्ष्य में देश में पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस आज शुक्रवार को मनाया जा रहा है। आज 23 अगस्त को भारत के चांद पर उतरने वाला चौथा देश बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी । केंद्र सरकार देश की अंतरिक्ष उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।