माल परिवहन की आड़ में टैक्स चोरी का नया धंधा

माल परिवहन की आड़ में टैक्स चोरी का नया धंधा

भोपाल[ महामीडिया]  माल परिवहन की आड़ में टैक्स चोरी का नया धंधा इंदौर में शुरू हुआ है। बिना बिल, बिना टैक्स और किसी दस्तावेज के माल म.प्र. के किसी भी कोने से लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली तक बिना रोक-टोक भेजने की गारंटी दी जा रही है। जीएसटी महकमा भी टैक्स चोरी के गिरोह के आगे नतमस्तक दिख रहा है। गिरोह के दलाल खुद कारोबारियों के पास प्रस्ताव लेकर पहुंच रहे हैं। खास ट्रांसपोर्ट पर एक रकम चुकाने के ऐवज में टैक्स चोरी का लायसेंस दिया जा रहा है। सरकार को चूना लगाने के इस तरीके को गारंटी वाली बिल्टी कहा जा रहा है। सांवेर रोड से लेकर लोहा मंडी तक टैक्स चोरी करवाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं। व्यापारियों के पास कुछ खास एजेंटों का फोन जा रहा है।ऐसी वस्तुओं और माल का व्यापार करने वालों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है जिन पर टैक्स ज्यादा लगता है। मेटल स्क्रैप और दूसरे आयटम इस सूची में ऊपर हैं। व्यापारियों को गारंटी देने वाले ये एजेंट स्थानीय नेताओं के नाम का हवाला देने भी नहीं चूक रहे हैं। जीएसटी महकमा भी इससे पूरी तरह अनजान नहीं दिखता। अधिकारी इस रैकेट पर बोलने से बचते दिख रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें