
भारतीयों को निकालने के लिए हैती में ऑपरेशन इंद्रावती शुरू
भोपाल [ महामीडिया ] हैती में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन इंद्रावती शुरू कर दिया है। इसके तहत गुरुवार देर रात 12 लोगों को कैरेबियाई द्वीप डोमिनिकन रिपब्लिक ले जाया गया। में 23 दिनों से हिंसा जारी है। सड़कों पर लाशें बिछीं हैं आज 12 भारतीयों को निकाला गया। इन्हें डोमिनिकन रिपब्लिक भेजा गया। हम विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।