
दिल्ली- एनसीआर में ग्रीन पटाखे बेचने और फोड़ने की अनुमति मिली
मुंबई [महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली- एनसीआर में 18 से 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे बेचने और फोड़ने की अनुमति दे दी है । 20 अक्टूबर को दिवाली के दिन लोग सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और रात में 8 बजे से 10 बजे तक कुल तीन घंटे ग्रीन पटाखे फोड़ सकेंगे। चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के विनोद चंद्रन की बेंच ने आदेश देते हुए कहा कि हम कुछ शर्तों के साथ ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत दे रहे हैं। हमें बैलेंस अप्रोच अपनानी होगी लेकिन पर्यावरण के साथ समझौता नहीं करेंगे।